LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह पहुंचे पूर्व सीएम मंराडी, महिला एएसआई की हत्या पर कहा राज्य में सब अच्छा है कहना एक नेता के लिए बेवकूफी होगा

कहा दुसरे दल के कोई विधायक भाजपा और उनके संपर्क में नहीं है, जो होगे, वो उनकी मर्जी

गिरिडीहः
तिसरी से रांची जाने के क्रम में पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मंराडी रविवार को गिरिडीह पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में पूर्व सीएम से मिलने भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे और किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा समेत कई भाजपा नेता भी मिलने सर्किट हाउस पहुंचे। मौके पर मीडिया कर्मियों से बातचीत क्रम में पूर्व सीएम मंराडी हेमंत सरकार पर बरसे, और कहा कि जो हालात अभी राज्य के है और उसमें बेहतर कहना एक राजनीति दल के नेता के लिए बेवकूफी होगा। क्योंकि हालात ऐसे है कि जूनियर पदाधिकारियों को ड्यूटी में राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों ने मरने के लिए छोड़ दिया है। पूर्व सीएम ने रांची की महिला एएसआई संध्या टोप्पो को गौतस्करों द्वारा कुचल कर हत्या के मामले में हेमंत सरकार की नाकामी बता रहे थे। पूर्व सीएम ने कहा कि ढाई साल में कांग्रेस और राजद के सहयोग से हेमंत सरकार ने सरकार तो बना लिया। लेकिन विकास के कार्य ठप है तो दुसरी तरफ राज्य में अपराध और अपराधियों का तंत्र हावी है। और अवैध खनन से लेकर हर अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। लॉ ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। कभी राज्य में जज की हत्या हो जाती है तो कभी जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस पदाधिकारियांे को अवैध कारोबारी हत्या कर फरार हो जाते है। क्योंकि गौतस्करों ने सिमडेगा से लेकर रांची तक बैरिकेट तोड़ कर एक महिला पुलिस पदाधिकारी को कुचल कर फरार हो गए।

इसके बाद भी हेमंत सरकार का डीजीपी से लेकर रांची के वरीय अधिकारियों को कार्रवाई का कोई निर्देश तक नहीं दिया गया। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम मंराडी भाजपा और उनके सपंर्क में फिलहाल कोई दुसरे दल के विधायक नहीं है। और जो होगें, तो उनकी जानकारी में नहीं है। दुसरे दल के विधायक अपना हर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। इधर पूर्व सीएम मंराडी से मिलने पहुंचे भाजपा नेताओं में जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा, संदीप डंगाईच, शालिनी वैशखियार, रंजन सिन्हा, संजीत सिंह पप्पू, सिकंदर हेम्ब्रम, एजाज अहमद सोनू, प्रो. विनीता कुमारी, मनोज संघई, हरमिंदर सिंह बग्गा, श्याम प्रसाद गुप्ता समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons