बीडीओ ने की पीएम आवास सह कूप निर्माण योजना की जांच
अधूरे आवास योजना का जल्द ही निर्माण कार्य पुरा करने का दिया निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने सोमवार को गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत निर्माण कराए जा रहे आवास योजना व जल समस्याओं को दूर करने के लिए हो रहे कूप निर्माण योजना की जांच की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के पछियारीडीह, सिरी, आमतरो व पंडरिया में कूप निर्माण, निर्माणधीन पीएम आवास योजना का औचक निरीक्षण किया और लंबित पड़े पीएम आवास योजना को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया।
पेंशन से जुड़े मामलों में जल्द पहल करने का दिया आश्वासन
इस दौरान कुछ महिलाओं द्वारा बीडीओ के समक्ष विधवा पेंशन, अम्बेडकर आवास आदि मुहैया कराने की मांग की गई। जिस पर बीडीओ द्वारा शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्हें पछियारिडिह के एक डिलर का भी राशन कार्ड निर्माण कराने को लेकर पैसे लेने की शिकायत मिली थी। जिसके लिए उन्होंने डीलर को जल्द ही कार्यालय में स्पष्टीकरण देने को कहा गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बीपीओ निकेश कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, बिरने मुखिया राजकुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।