बीडीओ ने बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने मंगलवार को प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में विभागवार समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, पीएम आवास, मनरेगा, पेंशन, सावित्री बाई फुले सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। आवास और पेंशन में योग्य लाभुकों को आच्छादित करने पर जोर दिया। इसके अलावा मनरेगा योजना में अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों को लाभान्वित करने की बात कही।
मौके पर एमओ प्रदीप राम, बीपीओ दीपक कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, मनोज कुमार, विनोद राय, जेई नीतीश कुमार, पप्पू कुमार समेत कई उपस्थित थे।
Please follow and like us: