मनरेगा योजना को लेकर बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
नये योजनाओं को जिओ टेग करने सहित दिये कई निर्देश
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड कार्यालय सभागार मे मंगलवार को मनरेगा योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ, एई, जेईई, सभी पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक शामिल हुए। बैठक में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे वर्मिक कम्पोस्ट, कूप निर्माण, मजदूरों को मजदूरी का भुगतान, लंबित कार्यों को पूर्ण करने को लेकर विशेष चर्चा किया गया। इसके साथ ही सभी रोजगार सेवक को नए योजनाओं को दो दिनों के अंदर जियो टैग करने, अमतरो में पड़े पेंडिंग योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने, 15 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण न होने कि स्थिति में पैसे वापस करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में थे उपस्थित
मौके पर गावां मुखिया अनुरूपा देवी, मालडा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मो0 मेराज, बिरने मुखिया राजकुमार यादव, जीप सदस्य राजेंद्र चैधरी सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।