LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीडीओ ने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ की समीक्षा बैठक

  • मुखिया को कूप निर्माण जैसे जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर ध्यान देने का दिया निर्देश

गिरिडीह। गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गावां बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी शामिल हुए।

बैठक में पंचायतवार मनरेगा योजना द्वारा चल रहे कार्यों पर चर्चा की गई। वहीं नियम के अनुसार योजनाओं के संचालन पर जोर दिया गया। जानकारी देते हुए बीडीओ महेन्द्र रविदास ने कहा कि कूप निर्माण जैसे जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर मुखिया विशेष ध्यान दें।

मौके पर विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में मनरेगा लूट की योजना बनकर रह गई है। अधिकतर काम जेसीबी से करके फर्जी मजदूरों के नाम से रूपयों की निकासी हो रही है। मनरेगा मजदूरों का कार्ड ठेकेदारों के पास रहता है। फर्जी मजदूरों को सौ दो सौ रूपये थमाकर रूपयों की निकासी का खेल सरेआम चल रहा है, जबकि वास्तविक मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। ढिबरा का कार्य बंद होने के बाद क्षेत्र में बेरोज़गारी चरम पर है ऐसे में योग्य मजदूरों से काम हो इसका विशेष ध्यान रखें।

बैठक में एमओ प्रदीप राम, बीपीओ दीपक कुमार, मुखिया कन्हाय राम, मेराज उद्दीन, अरविंद सिंह, पंकज कुमार, चंदन कुमार, गायत्री देवी, अमित गुप्ता, राकेश कुमार, सुनील मंडल, नकुल राम, अजय साव, गुरु सहाय रविदास समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons