LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर बीडीओ ने की बैठक

400 प्रधानमंत्री आवास का कराया जाएगा गृह प्रवेश

गिरिडीह। गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 29 दिसंबर को राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माण कराए गए 400 आवासों का गृह प्रवेश कराने की तैयारी पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शेष लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण करने की भी बात कही गई। इसके अलावा सभी पंचायतों में 15वें वित्त योजनाओं के तहत एक-एक योजना शुभारंभ करने की बात कही गई। बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को 400 प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Please follow and like us:
Hide Buttons