बीडीओ ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
मुखिया का कार्यकाल के समाप्ति से पहले लंबित एमआर का पेमेंट करें
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, जनसेवक, स्वयंसेवक एवं वेयर फुट आदि उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम यह निर्देश दिया गया कि जिस जिस पंचायत में मुखिया का कार्यकाल जिस दिन समाप्त हो रहा है उसके एक दिन पहले तक सभी का लंबित एमआर का पेमेंट करना सुनिश्चित करें। कहा सरकार द्वारा बनाये जा रहे नए समिति को अधिकार मिलते ही समिति के माध्यम से पुनः भुगतान करना प्रारंभ कर दिया जाना है। मनरेगा के तहत पंचायतों को दिए गए टारगेट के अनुसार दीदी बड़ी, कंपोजिट पिट, सोखता गड्ढा एवं बागवानी में कूप निर्माण आदि में तेजी लाने की बात कही गई।
मजदूरों को सौ दिन का कार्य मुहैया कराने का दिया निर्देश
वहीं लेबर बजट को शत प्रतिशत पूरा करने, मजदूरों को एक सौ दिन कार्य मुहिया करवाना, महिला मेठ को प्राथमिकता के साथ मेठ बनाना, मनरेगा के कार्यों में महिलाओं को काम देना, बागवानी का समवर्ती शोसल ऑडिट का रिपोर्ट तैयार कर जमा करना सहित दर्जनों निर्देश दिए गए। वहीं एक सौ से कम मजदूरों को काम देने वाले पंचायतों के कर्मियों को सौ दिन काम देने का निर्देश दिया गया। साथ ही ऑनलाइन एमबी को शत प्रतिशत इंट्री करने का निर्देश संबंधित जेई एवं एई को दिया गया।
बीडीओ कर्मकार ने बीपीओ एवं सहायक अभियंता को प्रखंड के सभी पंचायतों का निरीक्षण कर भौतिक रूप से योजनाओं को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायतों में चल रहे आम बागवानी योजना में पानी का पटवन, घांस की निकाई आदि पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। वहीं जिस बागवानी में सिचाई का कोई साधन नही हैं वहाँ शीघ्र सिचाई कूप बनवाने का निर्देश दिया गया।
कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 2018-19 के लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र एमआईएस में बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ हीरो महतो,संजय चैधरी,बबलू चैधरी,ऐई सुभाष दास,बीसी संतोष कुमार,नीरज कुमार के अलावे सभी कनिये अभियंता,पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक के ऑलावे सभी कर्मी उपस्थित थे।