भाकपा माले ने कृषि कानून के विरोध में मनाया काला दिवस
गिरिडीह। किसान विरोधी तीनों कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को गावां प्रखण्ड के खरसान पंचायत में काला दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव मुस्लिम अंसारी नें किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम अंसारी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं के घेरे किसान आंदोलन को आज छह महीने हो चुके हैं। कहा कि एक संवेदनहीन, तानाशाह हुकूमत के सामने तन कर खड़े किसान आंदोलन को उनका व उनकी पार्टी का इंकलाबी सलाम है। कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए यह काफी खेदजनक है कि अन्नदाता छह माह से आंदोलनरत है। सरकार को तीनों काले कानूनों को अविलंब वापस लेते हुए किसानों की मदद करनी चाहिए। मौके पर इंनौस पंचायत सचिव संजय दास, जितेंद्र दास, साबिर अली, मो असलम, मुस्ताक अंसारी, मो इस्तीयक सहित कई लोग उपस्थित थे।