LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बरनवाल सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

  • रक्तदान से कई लोगों को मिलती है नई जिंदगी: विधायक
  • रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने की बरनवाल सेवा समिति के इस पहल की सराहना

गिरिडीह। ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति की ओर से रविवार को बरनवाल सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 51 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस दौरान कई युवक व युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, समिति के अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल व रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले राजनंदिनी, शंकर लाल, प्रदीप यादव, तनुश्री, प्रत्यूष नयन, प्रवीण कुमार वर्मा, हर्ष रंजन को पुष्प गुच्छ देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने बरनवाल सेवा समिति द्वारा किए गए रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान करके हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्मसंतुष्टि भी मिलती है। इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।

वहीं समिति अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल व सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करने से कैंसर व हार्ट अटैक सहित अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। कहा कि रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा हो।

इस दौरान रेडक्रॉस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाईस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव ने बरनवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समाज के ऐसे ही पहल से ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जाता है। इस दौरान उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों से रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार बरनवाल, सुबोध कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनय कुमार, अजय लाल, इंद्रजीत लाल, प्रदीप बरनवाल, आयुष राज, अमितेश गौरव, पूनम बरनवाल, ललिता बरनवाल, रंजीत यादव सहित अन्य लोगों के अलावे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर, रेडक्रॉस के सदस्य रिंकेश कुमार, चरणजीत सिंह सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons