सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सादगी के साथ मनाई गई मडर्स डे
- बच्चों ने मां को उपहार देकर किया सम्मानित
गिरिडीह। रविवार का दिन मडर्स डे के नाम रहा। सोशल मीडिया में हर किसी ने मां के प्रति अपने प्यार और स्न्नेह को अपने अंदाज में बयां किया। वहीं सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ही मडर्स डे बेहद सादगी के साथ मनाया गया। स्कूल में बच्चों के बीच हुए कार्यक्रम का नेत्तृव स्कूल की उप निदेशक रमणप्रीत कौर ने की। इस दौरान कार्यक्रम में क्लॉस नर्सरी से लेकर क्लॉस दो के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी मां के नाम कई प्यार भरे संदेश लिखे ग्रीटिंग्स के साथ मुकुट पहनाकर मां और बेटे के जीवन को अनमोल बताया। इस दौरान बच्चों ने अपनी मां को उपहार देकर सम्मानित भी किया। और उनका आशीर्वाद लिया।
मां और बच्चों के इस कार्यक्रम को खास बनाने की पूरी व्यवस्था सलूजा गोल्ड स्कूल द्वारा की गई थी। मौके पर बच्चों ने अपने अंदाज में ही अपनी मां के लिए गीत गुनगुनाएं, और भारतीय संस्कृति में बच्चों के सपने सजाने में मां की भूमिका को गीत के माध्यम से जाहिर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन समिति की सदस्य मनमीत कौर के साथ स्कूल की प्राचार्य नीता दास, रश्मि सलूजा, मधुमिता, मनीषा और चन्द्रिमा समेत कई शिक्षिकाओं की बेहद खास भूमिका रही।