बरनवाल सेवा समिति ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष लखन बरनवाल का किया अभिनंदन
- समाज में फैली कुरितियों को करेंगे दूर, नहीं टूटने देंगे स्वजातिय बंधुओं का भरोसा: लखन लाल
गिरिडीह। शहर के साईं धाम मार्ग स्थित बरनवाल सेवा सदन में बरनवाल सेवा समिति के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष लखन बरनवाल का अभिनंदन करने के साथ ही सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, इंद्रजीत लाल, सुरेश बरनवाल, विजय बरनवाल व प्रदीप बरनवाल ने संयुक्त रूप से महाराजा अहिबरन के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बरनवाल सेवा समिति की ओर से की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ आदि भेंटकर सम्मानित किया गया।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश के बंधुओ ने जिस भरोसे के साथ मुझे चुना है, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा। कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, निर्धन एवं मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था, केंद्र में बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने का प्रयास आदि कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे।
वहीं समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बोकारो में संपन्न हुआ था। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े गिरिडीह के लखन लाल बरनवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 40 मतों से परास्त कर विजयी हुए। कहा कि लखन लाल बरनवाल के अध्यक्ष बनने पर झारखंड प्रदेश में हर्ष का माहौल है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, सत्यदेव लाल, विनय कुमार बरनवाल, प्रवीण कुमार, राकेश रंजन, अजय कुमार, रितेश बरनवाल, आयुष राज, अमितेश गौरव, ललिता बरनवाल, जयप्रकाश बरनवाल, संजय मोदी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।