LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बराकर नदी बस हादसे में अब तक चार की मौत, करीब 20 घायल, कई के हालत गंभीर

  • घटना स्थल व सदर अस्पताल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री बेबी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व पूर्व विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि
  • बराकर नदी तट पर कावांरिया सहित स्थानीय लोगों ने दिखाई राहत कार्य में तत्परता, सदर अस्पताल में भी व्यवस्था में जूटे रहे लोग
  • ब्लड व्यवस्था में लगे रहे रेडक्रॉस के चैयरमेन और सचिव सहित अन्य सदस्य

गिरिडीह। रांची से गिरिडीह आने के क्रम में यात्रियों से भरी बस बाबा सम्राट बराकर नदी में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में शहर के बक्सीडीह रोड के रहने वाले संतोष अग्रवाल व मोहलीचुंवा के रहने वाले मानिकचन्द साव, राजेन्द्र नगर के रहने वाले सौरभ सिन्हा व हजारीबाग के रहने वाले अनिल कुमार नामक बस के खलासी की मौत हो गई। वहीं करीब 20 लोग घायल हो गए है। जिसमें कईयों की हालत गंभीर बनी हुई हुई है। जिनमें से पांच घायलों का इलाज जहां नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है। वहीं कई गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।

बराकर नदी में बस गिरने की घटना की सूचना फैलते ही जहां एक ओर बराकर नदी के पास होटल में खाना खा रहे कावांरिया व आस पास के ग्रामीण राहत कार्य जुट गए। वहीं सदर अस्पताल में भी लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी राहत कार्य में जूट गए। घटना की सूचना मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में तेज गति प्रदान की। इस दौरान कई जेसीबी के माध्यम से बस को पलटने के साथ ही बस के अंदर घायल अवस्था में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी पहुंचे हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही जहां केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेता चुन्नूकांत सहित कई भाजपाई सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों को संतावना देने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं बराकर से सभी लोगों को अस्पताल भेजने के बाद मंत्री बेबी देवी, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल समाचार लेने के साथ ही बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही।

इधर सदर अस्पताल में पहुंचने वाले घायलों को राहत कार्य पहुंचाने में भी लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। रेडक्रॉस के चौयरमेन मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, चंदन केडिया रेडक्रॉस के अन्य सदस्यों के साथ ब्लड की व्यवस्था में जूटे हुए थे। वहीं भाजपा नेत्री प्रो0 विनिता कुमारी, ज्योति शर्मा, मनोज संघई, झामुमो के शहीद अख्तर, अभय सिंह, कांग्रेस के सतीश केडिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं के अलावे मारवाड़ी समाज के बांके बिहारी शर्मा, रोहित शर्मा, बरनवाल समाज के लखन बरनवाल, राकेष रंजन, सुबोध बरनवाल, रमेश यादव, अजय पासवान, संतोष शर्मा, अमित घोष सहित काफी संख्या में युवा राहत कार्य में जूटे हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons