कोविड प्रमाण पत्र के बिना बैंक, ब्लॉक, बीसी, वाहन चलाने आदि पर लगेगी रोक: बीडीओ
- कोविड वैक्सीनेशन में गति लाने को लेकर बीडीओ ने की बैठक
- वैक्सीन लेने के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक
गिरिडीह। गावां प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रभारी बीडीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को कोविड वैक्सीनेशन में गति लाने को लेकर सभी ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य कर्मियों एवम् अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन के गति को बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही सभी ग्राम प्रधानों एवम् बैठक में मौजूद लोगों को जागरूकता के माध्यम से वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि पंचायत वाइस कैंप लगा कर लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। बैठक में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नये गाइड लाइन के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को भी कोविड का टीका लगाना है।
प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने कहा की पंचायत के सभी ग्राम प्रधान को वैक्सीनेशन को लेकर पंचायत के लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाए। साथ ही उन्होंने बताया कि अब से थाना, बैंक, ब्लॉक, बैंक बीसी प्वाइंट सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोवीड प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा रास्तों में भी जांच अभियान चलाकर प्रमाणपत्र की जांच की जाएगी और बिना प्रमाण पत्र के अगर कोई चालक या सवारी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही व चालान भी किया जायेगा।
डीलरों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बिना कोविड प्रमाण पत्र के कार्डधारियों को राशन देने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा जिस पंचायत में टीकाकरण का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा इस पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, एमओ प्रदीप राम, बीपीआरओ संजय कुमार, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, बीओ गंगाधर पांडेय, अशोक कुमार, ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय, ब्रांभदेव शर्मा, मैराज उद्दीन, अनुरूपा देवी, अनिल राम, भरत यादव, भीम रविदास समेत कई लोग मौजूद थे।