पंजाब नेशनल बैंक के गिरिडीह शाखा के बैंक पदाधिकारी ने किया महिला ग्राहक के साथ धोखाधड़ी, दो के खिलाफ केस दर्ज
गिरिडीहः
पंजाब नेशनल बैंक के गिरिडीह स्थित काली बाड़ी शाखा के बैंक पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बैंक की महिला ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करते हुए एक लाख 26 हजार का गबन कर लिया। मामले में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंक पदाधिकारी प्रशांत कुमार और बैंक के ही दुसरे खाताधारक विपिन कुमार वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया। इधर शाखा प्रबंधक के आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने बैंक पदाधिकारी प्रशांत कुमार और विपिन कुमार वर्मा के खिलाफ धारा 420/406/409/34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। और दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है। लेकिन दोनों ही आरोपी फरार बताएं जा रहे है। इधर थाना को दिए आवेदन में शाखा प्रबंधक बबलू कुमार ने आरोप लगाते हुए उनके बैंक की भुक्तभोगी महिला ग्राहक विगुल देवी के फिक्स डिपॉजिट के खाते को बंद कर बैंक पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने एक साजिश रच कर गबन कर दुसरे के बैंक खाते में जमा कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ। जब महिला ग्राहक विगुल देवी ने शाखा प्रबंधक को आवेदन दी। और उनके फिक्स डिपॉजिट के खाते को बंद कर डिपॉजिट में जमा एक लाख 26 हजार रुपए गबन की बात बताई। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने जब जांच शुरु किया। तो महिला ग्राहक के पैसे गबन में बैंक पदाधिकारी प्रशांत कुमार की मिलीभगत सबसे पहले आया। वहीं जांच के क्रम में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अधनाचुआ गांव निवासी विपिन कुमार वर्मा के बैंक खाते की जांच हुई। जिसमें साजिश कर विगुल देवी के फिक्स डिपॉजिट का एक लाख 26 हजार रुपए इसी विपिन वर्मा के बैंक में मिला। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया।