तिसरी में बैंक आॅफ इंडिया ने शिविर का किया आयोजन
प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा जन-धन योजना के तहत खाताधारकों का भरा गया फार्म
गिरिडीह। तिसरी स्थित अग्रवाला उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा जन-धन योजना के तहत खाताधारकों का बीमा कराने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। बैकं ऑफ इंडिया के गिरिडीह के एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जेएसएलपीएस के महिला समूह के सहयोग से बैंक कर्मी व बीसी द्वारा खाताधारकों का फार्म भरा गया। इस दौरान खतपोंक पंचायत के जन धन योजना के दर्जनों खाताधारकों का बीमा हेतु फार्म भरा गया। कैम्प तीन दिनों तक लगाया जायेगा। इसके बाद गांव-गांव में बीसी द्वारा इस कार्य को पूरा करेंगे।
बीमा करने से खाताधारक को मिलेगा लाभ: एलडीएम
एलडीएम श्री सिंह ने कहा कि जिला में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अस्सी हजार लगभग व जीवन ज्योति पच्चीस हजार करने का लक्ष्य है। लक्ष्य को पूरा करने में जेएसएलपीएस के दीदी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके बाद बैंक से जुड़े लोगों को लगाया गया है। बीमा करने से खाताधारक को दो लाख तक कि दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। साल में एक बार बारह व तीन सौ तीस रुपया देने पर दोनों बीमा की लाभ मिलेगा। कैम्प में बैंक मैनेजर रोशन कुमार, संतोष कुमार, बीसी संत कुमार, सुनीता हांसदा सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।