आजसू नेता ने तिसरी बीडीओ को सोंपा ज्ञापन, डीलर को आनाज नही दिये जाने की की शिकायत
- गोदाम ठिकेदार पर लगाया अनाज गबन करने का आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के अगस्त माह का गरीबों का राशन डीलरों को गोदाम से डिलीवरी नही किए जाने को लेकर आजसू नेता नारायण यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति को एक ज्ञापन सोपकर मामले से अवगत कराया। इस दौरान आजसू नेता ने कहा कि गोदाम ठिकेदार की लापरवाही के कारण एफसीआई गोदाम में राशन रहने के बावजूद भी डीलर को राशन मुहैया नही कराया जा रहा है। जिससे कार्डधारी को अनाज नही मिल पा रहा है। कहा कि गोदाम ठिकेदार व एजीएम की मिलीभगत से पिछले मई माह में भी कार्डधारियों से ई पोश मशीन द्वारा अंगूठा लगाकर चावल नही दिया है और कार्डधारियों को अंधकार में रखा गया की अगला माह में अनाज आएगा तो दे दिया जायेगा। इसकी भी जांच करने की मांग किया है।
कहा कि गरीब गुरोबो का अनाज कालाबाजारी कर गोदाम ठिकेदार मालामाल हो रहे है। इसकी जांच अगर जल्द नही किया जाएगा तो आजसू पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि साल में एक दो माह का अनाज गबन कर आपस में ही बंदरबांट किया जाता है।