कोविड-19 को लेकर 22 जनवरी तक झारखंड में बढ़ी पाबंदियां
- आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद सरकार ने जारी किये निर्देश
रांची। कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में जारी पाबंदियांे को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी हैं। शनिवार को आपदा प्रबंधन की बैठक होने के बाद सरकार की ओर से कहा गया है कि फिलहाल कोविड-19 को लेकर जारी मौजूदा गाइडलाइन अगले आदेश तक जारी रहेंगी। विदित है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक पाबंदियां लगायी गयी थी। जिसे बढ़ाकर तत्काल 22 जनवरी तक कर दिया गया है।
- सरकार की ओर जारी की गई है ये पाबंदियां
सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 22 जनवरी 2022 तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे, लेकिन इन संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य किये जायेंगे। आगामी 22 जनवरी तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे और रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे। जबकि अन्य सभी दुकाने रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल होंगे। इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे। सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। हालांकि बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा।