पोबी में जागरूकता सह निबंधन शिविर का हुआ आयोजन
ग्रामीणों को दी गई सरकारी योनाओं की जानकारी
गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत सचिवालय में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के तत्वावधान में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जन जागरूकता सह श्रमिक निबंधन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया नकुल कुमार पासवान व संचालन प्रज्ञा केन्द्र वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। जमुआ प्रखण्ड स्तरीय श्रमिक मित्र सुखदेव प्रसाद वर्मा ने झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यो में कार्यरत निबंधित श्रमिकों के लिए लाभकारी योजनाए मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति, श्रमिक औजार सहायता, साईकिल सहायता, समेकित आम आदमी बीमा, झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु, दुर्घटना, मातृत्व प्रसूति, चिकित्सा सहायता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, विवाह सहायता, अंत्येष्टि सहायता, पेंशन, पारिवारिक पेंशन, निःशक्तता पेंशन, अनाथ पेंशन, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना सहित 15 योजनाओं से अवगत कराया गया।
शिविर में दर्जनाधिक श्रमिकों का किया गया निबंधन
डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव ने झालसा द्वारा संचालित चेतना, तृप्ति, निरोगी भवः, आत्म निर्भरता, योजना की जानकारी दिया गया। पंचायत स्वयं सेवक दिलीप कुमार राम, वार्ड सदस्य दिलीप पासवान आदि ने विचार व्यक्त किये। श्रमिकांे का निबंधन के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। बरवाडीह में 7, पोबी में 8,15,16,17, चम्पादह में 9, तेजपुर में 10 व रैईयोडीह में 11 जनवरी को निबंधन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दर्जनाधिक श्रमिकों का निबंधन किया गया। निबंधन हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता, 3 फोटो व नॉमिनी का आधार कार्ड छायाप्रति अनिवार्य है।
मौके पर थे उपस्थित
मौके पर वार्ड सदस्य मो. इफ्तेखार आलम, राजेन्द्र राम, शिबू मियाँ, भोला राम, राम नारायण राणा, लालू यादव, सुखदेव राम, उमेश स्वर्णकार, घनश्याम दास, जितेंद्र राम, अमित गोस्वामी, भिखारी मियाँ, मो. जाकिर, अनिल यादव, मो. मकबूल, प्रकाश यादव, शंकर दास, कालेश्वर यादव, मो. इम्तियाज, शिबू गोस्वामी, मो. मंजूर, महेंद्र दास सहित सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।