कोरोना से सतर्क पूजा कमेटियों को बंगाल में किया जाएगा पुरस्कृत
कोलकाता। कोरोना महामारी के दौर में होने वाली दुर्गापूजा को लेकर कोलकाता नगर निगम सतर्क है। साथ ही इस बार कोलकाता में दिये जाने वाले पुरस्कारों की श्रेणी में भी कोरोना महमारी के बचाव को लेकर सतर्क रहने वाले पूजा पंडालों को भी रखने का निर्णय लिया गया है। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम, देवाशीष कुमार व निगम आयुक्त विनोद कुमार ने सीईएससी के सहयोग से वेबिनार के जरिये कोलकाता श्री का उद्घाटन किया। फिरहाद हकीम ने कहा कि दुर्गापूजा खुशियों का त्योहार है। अधिक से अधिक पूजा पंडाल कोलकाता श्री का हिस्सा बनें इसके लिये कोलकाता श्री का फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा।
मालूम हो कि कोलकात श्री के तहत 11 श्रेणियों में पूजा पंडालों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार कोलकाता श्री की श्रेणियों के नामों में बदलाव किया गया है। इसके तहत कोलकाता श्री शेरा कल्याण पूजा, कोलकत्ता श्री शेरा सुरक्षित पूजा के साथ ही कई श्रेणियों में बांटा गया है। फिरहाद हकीम का कहना है कि कोरोना काल में पूजा पंडाल ऐसी व्यवस्था करें कि लोग घर में बैठकर वेबसाइट के जरिये पूजा पंडालों के दर्शन कर पाएं।