गिरिडीह के बेंगाबाद में टैंकर के चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, किया गया रोड जाम
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के महुआार में शुक्रवार दोपहर ईधन टैंकर के चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक अधीर चाौधरी इसी थाना क्षेत्र के छाताबाद गांव का रहने वाला था। और महुआर के समीप रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ईधन टैंकर के चपेट में आ गया। जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मेन रोड को जाम कर दिया। और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और लोगों को समझा-बुझाकर हटाने के प्रयास में है। लेकिन ग्रामीण बगैर मुआवजा और टैंकर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। जानकारी के अनुसार मृतक तीन बच्चों का बाप है और पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी उसी पर था। ऑटो चलाकर ही परिवार का भरण-पोषण करता था। इस बीच अधीर चाौधरी के मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया।