सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने जमीन पर बैठकर कराई पेंशन की स्वीकृति
- कार्य से पूर्व जमीन पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन, कोताही बरतने पर दी चेतावनी
गिरिडीह। गावां प्रखंड के अमतरो में सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वृद्ध महिला पुरुषों की पेंशन की स्वीकृति नहीं होने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव व जीप सदस्य पवन चौधरी ने जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें दिखावा नहीं व्यवहारिक तौर पर कर्मचारी काम करें। इसलिए आज अमतरो में 109 लोगों की पेंशन ऑन द स्पॉट स्वीकृत करवाए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का 2 से 3 साल से पेंशन रुका हुआ था उन लोगों का भी के केवाईसी के लिए जांच करवाए हैं। कहा की यदि इस तरह की योजनाएं जमीन पर नहीं होगी तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में जमीन पर बैठकर उक्त लोगों की पेंशन स्वीकृति करवाए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पंचायत सेवक और कर्मचारी काम में लापरवाही करेंगे तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक सप्ताह का समय दिया है, यदि समय पर काम नहीं हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे।