गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में कुराश चैंपियनशीप संपन्न, सलूजा समूह ने किया प्रतिभागियों को सम्मानित
खिलाड़ियों को सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि राज्य के गौरव के लिए खेलना हैः खेल पदाधिकारी
पुरानी कहावत सिर्फ कहावत बनकर रह गई, आज के दौर में खेल बेहद जरुरीः चैयरमेन
गिरिडीहः
गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशीप में कई जिलों के 300 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सलूजा गोल्ड स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के चैंपियनशीप के दौरान रविवार को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार के साथ सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा पहुंचे। तो सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह भी इस दौरान चैंपियनशीप में मौजूद थे। कुराश चैंपियनशीप प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलांे के खिलाड़ियों ने मौके पर जहां अपने दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तो प्रतियोगिता में शामिल हुए तीन सौ प्रतिभागियों के हुनर ने खेल पदाधिकारी के साथ समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा को भी प्रभावित किया। हर एक खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के दौरान अपने खेल का प्रदर्शन किया। मौके पर सफल प्रतिभागियों को सलूजा गोल्ड समूह की और से पुरस्कार देकर खेल पदाधिकारी अमित कुमार, समूह के चैयरमेन अमजीत सिंह सलूजा और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने सम्मानित भी किया।
इस दौरान चैंपियनशीप के अंतिम दिन प्रतिभागियों के दमदार प्रदर्शन पर खेल पदाधिकारी ने अमित कुमार ने कहा कि गिरिडीह समेत पूरे राज्य में खेल के किसी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। हर खिलाड़ी में खेल नजर आता है। खिलाड़ियों को सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने जिले और राज्य के गौरव के लिए खेलना है। इस बीच खिलाड़ियों के प्रतिभा को लेकर सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि पुरानी बातें अब सिर्फ कहावत के रुप में रह गई है। हकीकत यह है कि पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद जरुरी है। क्योंकि एक खिलाड़ी जब अपने भीतर की प्रतिभा को दिखाने मैदान और कोर्ट में उतरता है। तो उसके भीतर का हुनर और मेहनत कई मकसद को पाने का इच्छा के साथ सार्वजनिक तौर पर आता है। इस दौरान चैंपियनशीप के अंतिम दिन खिलाड़ियों को स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह ने भी उत्साह बढ़ाया। तो चैंपियनशीप को सफल बनाने में कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष कामेशवर कुमार और सचिव पप्पू सिंह के अलावे गिरिडीह राईफल क्लब के सचिव रवि कुमार ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।