रिंग एसोसिएशन के सम्मेलन में बोले डिप्टी मेयर डीपबोरिंग के दर में वृद्धि से बढ़ सकती है लोगों की परेशानी
गिरिडीह में बोरवैल वाहन मालिकों का हड़ताल समाप्त
गिरिडीहः
रिंग एसोसिएशन गिरिडीह के बैनर तले बोरवैल वाहन मालिकों ने शुक्रवार से पांच दिवसीय हड़ताल समाप्ति का घोषणा किया। तो एसोसिएशन की और से बेंगाबाद के सोनबाद गांव में सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं एसोसिएशन के सम्मेलन में नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के साथ इलाके के मुखिया संजय यादव, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, नुनूलाल मंराडी और यदुनंदन पाठक के साथ सांसद प्रतिनिधी गुड्डु यादव भी शामिल हुए। मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर प्रकाष सेठ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधानुसार पानी की उपलब्धता कराने में बोरवैल वाहन मालिकों का महत्पूर्ण योगदान रहता है। सरकार इन बोरवैल वाहन मालिकों पर ही निर्भर है। यही नही नए घर का निर्माण करने वाले गृहस्वामी भी अपने घरों में पानी की उपलब्धता पर बोरवैल करने वालों पर ही निर्भर है। लेकिन डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। तो डीपबोरिंग करने वालों के समक्ष भी दर बढ़ाना मजबूरी है। क्योंकि दर बढ़ाए बगैर संभव नहीं, कोई वाहन मालिक बोरिंग कर सके। इस दौरान डिप्टी मेयर ने वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि रेट उतना ही बढ़ाएं। जिसमें कोई नुकसान नहीं हो। लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से भी परेशानी होगी। इस बीच सम्मेलन को मुखिया संजय यादव के अलावे भाजपा नेता नुनूलाल मंराडी, संजीत सिंह पप्पू समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान सम्मेलन में रिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मंडल, सचिव कमलेशवर सिंह, उपाध्यक्ष नसीम असंारी, संजय साहु, विनोद मंडल, फूलचंद राम, देवेन्द्र मंडल, प्रकाश राम, कैलाश मंडल समेत एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।