LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह प्रेरणा शाखा के प्रतियोगिता में छात्रों ने निबंध में लिखा कैंसर से घबराना नहीं, बल्कि इलाज कराना जरुरी

गिरिडीहः
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरुवार को गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने शहर के आईसीआर रोड स्थित शिक्षण संस्थान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा और सचिव आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में हुए प्रतियोगिता में शिक्षण संस्थान के कई छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें कई छात्रों ने गंभीर बीमारी कैंसर का कारण दूषित भोजन पर खास निबंध लिखे थे। जबकि कई छात्रों ने कैंसर का एक कारण पान मसाला के सेवन को भी बताया था। निबंध के माध्यम से छात्रों ने बीमारी से भयभीत होन के बजाय सही वक्त पर इलाज कराने के प्रति से भी लोगों को जागरुक किया। कक्षा सात और आठ के छात्रों के छात्रों के बीच हुए निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने कैंसर के रोकथाम के लिए सबों को आगे आने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई कन्या मध्य विद्यालय के छात्र आशुतोष कुमार जहां प्रथम विजेता घोषित किए गए। वहीं कमला नेहरु कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा परनीति कुमारी द्वितीय विजेता घोषित की गई। इसी प्रकार गिरिडीह काॅलेज की छात्रा अंशिका रंजन फस्र्ट विनर घोषित हुई। तो दुसरे स्थान पर किरण पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी सुधांशु शेखर रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रेरणा की मीडिया प्रभारी श्वेता शर्मा के अलावे कविता राजगढ़िया, प्रीति सिरोहीवाला, अर्चना केडिया, खुशबू केडिया समेत अन्य सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons