कोड प्रोत्साहन राशि को लेकर सहिया संघ ने माले नेताओं के साथ उपायुक्त के नाम सोंपा ज्ञापन
- मामले में उपायुक्त से की त्वरित कार्रवाई करने की मांग
गिरिडीह। जिले के सरिया व बगोदर के 39 सहिया को प्रोत्साहन राशि नही मिलने के कारण अनिश्चिकालिन धरना पर बैठे संघ की पदाधिकारी माले नेता के साथ समाहरणालय पहुंची और उपायुक्त के नाम एलआरडीसी को ज्ञापन सोंपा। हालांकि दोनों प्रखंडो में पूर्व में सहिया की संख्या अधिक थी। लेकिन आंदोलन के बाद अब सिर्फ 39 सहियाओं का ही प्रोत्साहन राशि मिलना बच गया है। इस विषय को लेकर लगातार सहिया संघ विगत 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना में बैठे है। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने उपायुक्त से पूछा है कि ओर कितना दिन धरना पर बैठने से उनके मामले का पूरी तरह से समाधान होगा।
मौके पर सहिया संघ की पदाधिकारियों ने कहा कि महिलाओं से काम लेकर इनके कोड प्रोत्साहन राशि को नहीं देना घोर अन्याय है। उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारी की जांच कर कार्रवाई करें। वहीं माले नेता पूरण महतो ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों की सहिया को यह कोड मिला हुआ है। बगोदर और सरिया को टारगेट कर संबंधित अधिकारी ने सरिया और बगोदर को कोड से अलग रखा है। जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई माले के वरिष्ठ नेता सह किसान महासभा के नेता पूरण महतो कर रहे थे। जबकि माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, माले नेता उज्ज्वल साव, संजय यादव, प्रदीप यादव के अलावे संघ की नेत्री सचिव हसीदा खातून, कोषाध्यक्ष गुड़िया कुमारी, उपाध्यक्ष रीना कुमारी मौजूद थी।