सहायक शिक्षक और ग्रामीण के बीच हुई मारपीट, दोनों पक्ष से हुए घायल
- थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रविदास टोला के सहायक शिक्षक बलबीर प्रसाद और गूमगी निवासी सुनील शर्मा के बीच हिंसक झड़प हो गई। रविदास टोला विद्यालय के सहायक शिक्षक सह प्रधानाध्यापक बलवीर प्रसाद पर जानलेवा हमला और कागजात वगैरह लूटपाट सबंधित लिखित आवेदन तिसरी थाना को दिया गया। आवेदन के माध्यम से बलवीर यादव ने कहा कि वर्तमान समय में सहायक शिक्षक सह प्रधानाध्यापक के पद पर उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हूं। हर रोज की भांति आज भी लगभग सुबह 8.50 में अपने विद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बना रहे थे। इसी बीच अचानक सुनील शर्मा, जगदेव शर्मा, सोनू शर्मा, नीरज शर्मा, आनंद शर्मा और पिंटू शर्मा के साथ मिलकर मोटर साइकिल की पाइप से वार कर दिया। जिससे मेरा नाक पर गंभीर चोट लगने से खून निकलने लगा और बेहोश होकर जमीन में गिर गया। इसकी सूचना जब मेरे भाई रंजीत यादव को मिला तो तुरंत घटना स्थल पहुंचे उस पर भी जगदेव शर्मा द्वारा वार कर दिया। उसके बाद सभी लोग मेरे विद्यालय में तोड़ फोड़ करते हुए ऑफिस से रजिस्टर फाड़ दिए और कुछ जरूरी कागजात एवं बच्चों का रखा ड्रेस भी अपने साथ ले गए। साथ ही पॉकेट में रखा पांच हजार रुपए भी निकाल कर ले गए।
इधर दूसरे पक्ष के दिलीप शर्मा ने भी बलबीर प्रसाद और राजेश यादव के उपर मारपीट और पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए तिसरी थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक के अनुसार गूंमगी निवासी दिलीप शर्मा का कहना है कि बलबीर यादव एक सहायक शिक्षक है। जो हमेशा विद्यालय जाकर 9 बजे हाजिरी बना कर विद्यालय से निकलकर तिसरी ब्लॉक नेतागिरी करने पहुंच जाता है। जिसकी शिकायत लचकन के कुछ ग्रामीण सहायक शिक्षक बलबीर यादव के खिलाफ धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी से भी कर चुके है। विधायक ने भी आवेदन पत्र में जिला शिक्षा गिरिडीह को जांच करने के अनुशंसा किया एवं सुनील शर्मा वहीं आवेदन में ग्रामीणों का हस्ताक्षर कराने पहुंचा था। इस बीच बलवीर यादव और रंजीत यादव मिलकर गाली गलौज करते हुए सुनील शर्मा के साथ मारपीट करते हुए उसके पॉकेट से एक हजार रुपए निकालकर ले लिया।