LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नवरात्र के नजदीक आते ही गिरिडीह के सदर विधायक सोनू ने सुविधा बहाल करने को लेकर कसी कमर

गिरिडीहः
शारदीय नवरात्र के आगमन में अब कुछ दिन का वक्त शेष रह गया है। तो गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी नवरात्र को सफल बनाने के प्रयास में जुट गए है। और इसी क्रम में मंगलवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कोयलाचंल बनियाडीह के तीन दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। तो पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत भी किया। मौके पर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, प्रदोष कुमार, रॉकी सिंह, राकेश रंजन, टुन्ना सिंह और भाजपा नेता कामेशवर पासवान के साथ कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता प्रमोद सिंह समेत कई मौजूद थे। इस दौरान सदर विधायक सोनू सबसे पहले पपरवाटांड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। जहां पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पपरवाटांड पूजा पंडाल में कलश स्थापना के साथ ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो जाती है। ऐसे में नवरात्र के नौ दिन इस पंडाल में पुलिस जवानों की जरुरत पड़ेगी। क्योंकि छेड़खानी का डर सबसे अधिक लगा रहता है। और पूजा समिति के सदस्य हर मनचलों से लड़ाई नहीं कर सकती। सदस्यों ने लाईट की परेशानी से भी विधायक को अवगत कराया।

विधायक ने एसडीपीओ से कलश स्थापना के दिन से ही जवानों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। पपरवाटांड पूजा समिति के सदस्यो ंने विधायक को जानकारी देते हुए कहा कि विसर्जन की शाम भी पंडाल में भक्तों की भीड़ रहती है। और उस दिन शाम को भी पुलिस जवानों मौजूद रखने की जरुरत है। इस बीच सदर विधायक सोनू बनियाडीह के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। और पूजा समिति के सदस्यों से वार्ता किया। वार्ता के क्रम में सफाई व्यवस्था के साथ बनियाडीह के विसर्जन तालाब की सफाई कराने का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन विधायक ने साफ तौर पर कहा कि पूरी सफाई संभव नहीं है। लेकिन प्रतिमा विसर्जन के लायक तालाब की सफाई कराई जाएगी। पूजा समिति के सदस्यों ने मौके पर हिंदु धर्म का हवाला देते हुए कहा कि गुरुवार को विजयादशमी है। और बनियाडीह पूजा समिति गुरुवार को विसर्जन नहीं कर सकती। शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। तो विधायक ने सदर एसडीपीओ को शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन में पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्त करने की बात कहा। इसके बाद विधायक सेन्ट्रलपीठ दुर्गा पूजा समिति पहुंचे, जहां पूजा समिति के सदस्यों ने सफाई कराने के साथ सड़क मरम्मति कराने की बात कहा। मौके पर सदर विधायक ने भरोषा दिलाते हुए कहा कि सड़क की मरम्मति हर हाल में होगा। जबकि सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह से मिलने के क्रम में विधायक ने पीओ से सीसीएल के सभी सड़कों को दुरुस्त कराने का अपील करते हुए कहा कि नवरात्र का त्योहार आ चुका है। अब बिजली और सड़क को बेहतर करने की जिम्मेवारी उनकी है। इसके लिए सीसीएल प्रबंधन को अतिरिक्त फंड देना भी जरुरी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons