हेंमत सरकार के कार्यकाल के खिलाफ भाजयुमो ने दिया धरना, तो झामुमो नेता ने भाजपा के धरने को बताया जनता को ठगने वाला
गिरिडीहः
हेंमत सरकार के कार्यकाल को गिरिडीह भाजयुमो जहां विश्वासघात दिवस के रुप में मना रही है। तो वहीं दुसरी तरफ झामुमो नेता अभय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर युवा मोर्चा के विश्वासघात दिवस को जनता को ठगने वाला बताया था। प्रेस विज्ञप्ती जारी कर अभय सिंह ने भाजयुमो नेताओं पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्यकाल को भाजयुमो को नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि रघुवर सरकार ने जनता के साथ अपने कार्यकर्ताओं को भी ठगने का काम किया था। झामुमो नेता हेंमत सरकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि जो वादा किया गया था। उसे पूरा करने के प्रयास में हेंमत सरकार लगातार प्रयासरत है। लेकिन विपक्षी दलों को अपने चश्मे का नंबर बढ़ाना चाहिए। संभवत हेंमत सरकार का कार्यकाल विपक्षी दलों को दिखें। बहरहाल, हेंमत सरकार के कार्यकाल को एक तरफ भाजयुमो जहां जनता के साथ विश्वासघात बता रही है। तो दुसरी तरफ झामुमो भी लगातार पलटवार कर रहा है। इधर शनिवार को ही भाजयुमो ने एक बार फिर धरना देकर विश्वासघात दिवस मनाकर हेंमत सरकार के कार्यकाल को जनता के साथ विश्वासघात बताया। धरने में सदर विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष के साथ मोर्चा के नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता, संदीप डंगाईच, हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, मिथुन चन्द्रवंशी, सीताराम वर्मा, रुपेश स्वर्णकार समेत कई मौजूद थे।