LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के निमियाघाट में हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे दो लाख, पैदल हुए फरार

गिरिडीहः
गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के लोहेडीह मंे गुरुवार दोपहर दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक से दो लाख लूट कर फरार हो गए। अपराधियों ने दिनदहाड़े लोहेडीह में सीएसपी संचालक अनंत लाल साहु को पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पास रखे दो लाख 12 हजार लूट कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अनंत लाल साहु एक दूध का कारोबारी होने के साथ सीएसपी का संचाल भी है। गुरुवार को भुक्तभोगी अनंत लाल साहु असनासिंघा गांव में दूध बांटने के साथ सीएसपी का पैसा लेकर गांव में लोगों के पैसे की निकासी के लिए भी पहुंचा हुआ था। इसी दौरान लोहेडीह में दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर दो लाख 12 हजार से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों अपराधी 25 से 30 साल के उम्र के थे, और नकाब में बताएं जा रहे है। इधर भुक्तभोगी अनंत लाल साहु की मानें तो अनंत लाल साहु पेटीएम पैमेंट बैंक के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक का संचालन सीएसपी के रुप में करता था, और कुछ गांव में लोगों को भुगतान किया करता था। भुक्तभोगी के अनुसार दोनों अपराधी पैदल आएं थे, और घटना को अंजाम देकर फरार हुए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी ली। जबकि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons