अर्का जैन यूनिवर्सिटी ने प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा से जुड़े शिक्षकों को किया सम्मानित
गिरिडीह। प्राइवेट कोचिंग शिक्षकों का संगठन एप्टा के द्वारा शनिवार को प्राइवेट कोचिंग शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अर्का जैन यूनिवर्सटी के डेलीगेट्स एवं एप्टा संगठन के मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एप्टा के सचिव अधिवक्ता सूरज नयन एवं संचालन एप्टा के संयुक्त सचिव सह कॉर्डिनेटर आलोक मिश्रा ने किया। मौके पर अर्का जैन युनिवर्सिटी से आये अतिथियों ने सभी शिक्षकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2024 से 2028 के लिए एप्टा संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव होना है, तब तक के लिए वर्तमान कमिटी ही वर्किंग कमिटी के रूप में कार्य करती रहेगी। इस दौरान सचिव सूरज नयन ने एप्टा के गठन वर्ष 2015 से अबतक के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही भविष्य में किये जाने वाले समाजिक कार्यक्रम एवं योजनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विकाश तिवारी, चंचल मिश्रा, अशोक गुप्ता, सुबी आलम, दीपक श्रीवास्तव, निशांत भास्कर, प्रीति भाष्कर, आफताब आलम, मिंटू कुमार, प्रणव मिश्रा, पिंकू बैठा, पंकज वर्मा, पवन कुमार, विपिन राय, मुकेश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, राहुल कुमार, पूनम कुमारी सहित प्राइवेट कोचिंग सेंटर के लगभग 50 से ज्यादा शिक्षक उपस्थित थे।