केसर-ए-हिंद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एसडीओ को दिया आवेदन
- ग्रामीणों ने कहा कुछ लोगों द्वारा जमीन अतिक्रमण कर बनाया गया है घर
- बचे हुए जमीन पर भी अतिक्रमण की कोशीश जारी
गिरिडीह। गावां प्रखंड के नगवां पंचायत में स्थित 1.70 एकड़ केसर-ए-हिंद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मुखिया व ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अनुमंडल कार्यालय में दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गावां प्रखंड के नगवां में खाता संख्या 174 के अंतर्गत प्लॉट नंबर 1372,1373,1374 जो कि 1 एकड़ 70 डिसमिल जमीन है वो पूरी तरह से केसर-ए-हिंद जमीन है। बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है। वहीं बाकी बचे जमीन को भी अतिक्रमण करने की तैयारी की जा रही है। बताया कि अगर जल्द ही इस जमीन की नापी कर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो पूरे गांव के लोग अंचल कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के समक्ष मांग रखते हुए इस इस जमीन को ग्रामीणों के हित में प्रयोग करने का भी निवेदन किया है। आवेदन में नगवां पंचायत मुखिया सोनी खातून, ग्रामीण आकाश बरनवाल, राम कुमार, सुजीत सावन, प्रदीप बरनवाल, राजेश गुप्ता, विकास कुमार, प्रदीप बरनवाल समेत कई लोगों के हस्ताक्षर शामिल है।