दो बच्चांे के पिता ने गिरिडीह महिला थाना को दिया आवेदन
- तीन लोगों पर मानव तस्करी का लगाया आरोप
- कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से पिता जुटा मुहिम में
गिरिडीह। तीन आरोपियों पर मानव तस्करी का आरोप लगाकर दो बच्चों के पिता ने गिरिडीह के महिला थाना में आवेदन देकर दोनों बच्चांे के सकुशल वापसी का गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। दोनांे बच्चांे के पिता ने कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से अपने बच्चों को वापसी की मुहिम में जुट गए है।
मामला गिरिडीह के तिसरी थाना से जुड़ा हुआ है। इस दौरान दोनों बच्चों के पिता ने पहले तिसरी थाना को भी आवेदन दिया था। लेकिन तिसरी थाना ने ये कहते हुए आवेदन लेने से इंकार कर दिया की मामला ह्यूमन ट्रेफिंग का है इसलिए वो महिला और बाल संरक्षण समिति जाए। लिहाजा, भुक्तभोगी सोमवार की देर शाम महिला थाना पहुंचे और थाना को आवेदन दिया। इसके बाद महिला थाना प्रभारी मनिता कुमारी मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
इधर महिला थाना को दिए आवेदन में तिसरी के भुक्तभोगी पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की तिसरी के अलग-अलग गांव के मनोज हांसदा, सावना सोरेन और सुनील यादव ने पिछले साल 2021 में उसके बेटे और बेटी को काम दिलाने के नाम पर ले गया। जिसमें 17 वर्षिय बेटा और 12 वर्षिय बेटी शामिल है। उसके दोनों बच्चों को ले जाने के दौरान तीनों आरोपियों ने 26 हजार रुपए भी दिए थे। भुक्तभोगी पिता ने तीनांे आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा की इस साल जब वो अपने दोनों बच्चों से बात किया तो दो उसके दोनों बच्चे फोन पर काफी डरे हुए थे। इसके बाद उसने सावना सोरेन से दोनों बच्चों को लाने को कहा तो वो टाल मटोल करता रहा।
पिता ने थाना को दिए आवेदन में आंशका जताते हुए कहा कि उसके दोनांे बच्चांे को तीनो आरोपी कहा लेकर गए है। इसकी जानकारी उसे भी नही है, लेकिन बातचीत में लगा की उसके दोनांे बच्चे मुश्किल में है। कहा कि कुछ दिन पहले ही आरोपी सावना ने उसके भाई के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट किया था की तीनों के खिलाफ कोई केस नही दर्ज कराया जाए। अब जबकि उसके दोनांे बच्चे मुश्किल में है तो वो अपने दोनों बच्चों को सकुशल वापस चाहता है।