मनसाडीह पंचायत के मुखिया के खिलाफ बीडीओ को दिया आवेदन
- 15वीं वित्त और मनरेगा योजना में मनमानी करने का लगाया आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मानसाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य और पंचायत समिति ने मनसाडीह पंचायत के मुखिया 15वीं वित्त और मनरेगा योजना में मनमानी करने के खिलाफ बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। उक्त आवेदन के आलोक में आजसू नेता नारायण यादव ने बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मनसाडीह पंचायत मुखिया बसंती मरांडी और उनके पुत्र लखी राम हेंब्रम के द्वारा 15वीं योजना के अंतर्गत किए गए कार्य की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि एक सप्ताह में सही ढंग से जांच नही की गई तो आजसू पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
आजसू नेता नारायण यादव ने कहा कि मनसाडीह पंचायत के मुखिया अपने कार्यशैली में सुधार लाए नही तो उपायुक्त को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की जायेगी। कहा कि मनसाडीह पंचायत के अलावे कई अन्य पंचायत के मुखिया भी मनमानी तरीके से योजना में राशि की बंदरबांट करने में जुटा है। बगैर पूर्ण के राशि की भुगतान अपने लोगो को कराने में लगे है।