ऐपवा के प्रतिनिधि मंडल ने सीएस से की मुलाकात
- गलत तरीके से हुए प्रखंड प्रशिक्षक दल के हुए स्थानंतरण की शिकायत की
गिरिडीह। ऐपवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सदर अस्पताल पहुचे और जिला चिकित्सा पदाधिकारी से मिल कर प्रखंड प्रशिक्षक दल की गलत तरीके से हुए स्थानांतरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि इस स्थानांतरण में जिला हाईकमान द्वारा बुनियादी बातों को नजरअंदाज किया गया है जिससे प्रखंड प्रशिक्षक दल से जुड़ी महिलाओं को उनके निवास स्थान से काफी दूर एवं बिना कॉउंसलिंग में बुला कर उनका तबादला दूसरे और दूर दराज के ब्लॉक में कर दिया गया है। जिससे उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हें मिलने वाला प्रोत्साहन राशि भी इतना कम है कि दूर ब्लॉक में जाने का खर्च भी नहीं निकल रहा है। तबादले में घोर मनमानी की बात की गई है। जिला चकित्सा पदाधिकारी से उन्होंने मांग किया है कि उनका स्थानांतरण पुर्व के स्थान में कर दिया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में ऐपवा की राज्य कमिटी सदस्य जयंति चौधरी, प्रीति भास्कर, फूल देवी, माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, निशांत भास्कर, गीता देवी, मीना देवी, अर्जुन मोदी आदि कई लोग उपस्थित थें।