एसएसभीएम में किया गया सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित
- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
गिरिडीह। शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, सह सचिव सीए राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर किया। कक्षा अरुण से नवम एवं एकादश में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक खंड में आदित्य केशरी एवं माध्यमिक खंड में आराधना कुमारी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चे पुरस्कार पाकर प्रसन्न नजर आ रहे थे।
बच्चों को संबोधित करते हुए सतीश्वर प्रसाद सिंहा ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। जीवन पर्यंत आगे बढ़ने के लिए हमें कई प्रकार की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। अतः हमें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना कालखंड के पश्चात भैया-बहन प्रत्यक्ष रुप से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों का उत्साहवर्धन एवं उनके भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि आगामी 1 अप्रैल से नवीन सत्रारंभ हवन यज्ञ के साथ किया जाएगा।
मौके पर समिति कोषाध्यक्ष प्रभात सेठी, सदस्य मनोज छापरिया एवं उमेश प्रसाद सिंहा उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा, पंकज उपाध्याय, पंकज कुमार सोनी, राजेंद्र लाल बरनवाल सहित सभी आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।