15 अगस्त को लाल किले से जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा करें पीएम: राजेश गुप्ता
- मंडल दिवस के मौके पर 7 से 14 अगस्त तक ओबीसी मोर्चा चलायेगी जागरण अभियान
- 7 अगस्त से शुरू होगी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की लड़ाई की शुरूआत
रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा 7 अगस्त से मंडल दिवस के मौके पर नई लड़ाई की शुरूआत करते हुए 14 अगस्त तक जाति जनगणना के लिए ओबीसी जागरण अभियान चलायेगी। सप्ताह के अंत में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा करें।
श्री गुप्ता ने बताया कि मंडल दिवस के अवसर पर राज्य में 7 अगस्त को सार्वजनिक स्थल पर जाति जनगणना के लिए शपथ ली जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि आगामी 7 से 14 अगस्त तक राज्य के कोने-कोने में ओबीसी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान में ओबीसी को उनके हक अधिकार को बताया जायेगा। साथ ही हो रहे अन्याय के विरुद्ध आगाह किया जाएगा।
मंडल सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर ओबीसी की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा जायेगा। जिसमें देश में जातिगत जनगणना करने मंडल कमीशन की सभी अनुशंसा को लागू करने, देश में जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग रहेगी।