LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अंकिता मामले को लेकर लोगों में नही थम रहा आक्रोश

  • आभाविप व राष्ट्रीय करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च, सीएम का पुतला फंुका
  • सरकार से की अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग

गिरिडीह। दुमका में हुई अंकिता की मौत से लोगों में व्याप्त आक्रोश थमने का नाम नही ले रही है। घटना के विरोध में विभिन्न संगठन सड़क पर उतर कर अंकिता के हत्यारे शहरूख को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला फंुका।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई और कॉलेज इकाई के नेतृत्व में छात्र झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जुलूस में शामिल लोग शाहरुख और उसके सहयोगियों को फांसी दो, अंकिता को न्याय दो, नारे लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे थे। इस दौरान अभाविप के नगर मंत्री अक्षय यादव ने कहा कि जिस प्रकार अंकिता पर पेट्रोल छीड़ककर उसे जला दिया गया और बाद में मौत हो गई जो समाज के लिए काफी शर्मनाक और निंदनीय है। अभाविप घटना में शामिल शाहरुख के साथ उसके सहयोगियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाकर फांसी पर लटका कर अंकिता की परिवार को न्याय देने की मांग करती है। सभी दोषियांे को फांसी पर लटकाया जाए ताकि जिस प्रकार अंकिता को तड़पाकर मारा है दोषियों को भी फांसी में लटकाकर मौत की सजा मिलनी चाहिए।

प्रदर्शन में मौजूद आशीष सिंह, अक्षय कुमार, उज्जवल तिवारी, विजय ओझा, श्रीकांत, विशाल तिवारी, नीरज कुमार, बजरंगी यादव, आशीष चंद्रवंशी, विकाश चंद्रवंशी, सचिन, अभिषेक मिश्र, अभिजीत मिश्र, बासुदेव केवट, काजल कुमारी, सुधा कुमारी, खुशबू यादव, अंजू कुमारी, पायल कुमारी, तानिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, रानी कुमारी, साक्षी कुमारी, प्राची कुमारी, सिमरन कुमारी, हेमंत कुमारी, शिवानी कुमारी, सावित्री कुमारी, रजनी कुमारी, कविता कुमारी, निशा कुमारी, किरण कुमारी, सुधा कुमारी, सूरज, सोनू बालाजी, रोहित, अभिषेक, प्रेम, सौरभ दुबे, ओंकार तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के सदस्यों ने भी कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने झारखण्ड सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अंकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द फॉसी की सजा देने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो करणी सेना सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं नवनीत सिंह ने कहा कि शाहरुख की सनक की शिकार हुई अंकिता को अगर सही समय पर समुचित इलाज मिल जाता है, तो उसकी जान बच सकती थी। इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने अंकिता के चित्र के पास कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह, भाजपा नेता नवीन सिन्हा, हरमिंदर सिंह बग्गा, अमित सिंह, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर सिंह, रणविजय सिंह, सोनू सिंह, आकाश सिंह आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons