LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बद्गुन्दाकला के जंगल में एक बेहोशी की हालत में मिली छात्रा किरण

  • प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर
  • सोमवार को मौसी के घर जाने के लिए निकली थी छात्रा

गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बद्गुन्दाकला के जंगल में एक युवति बेहोशी की हालात में मंगलवार को पाई गई। युवति की पहचान छाताटांड़ की किरण कुमारी के रूप हुई है। मंगलवार की सुबह चरवाहों और आसपास के लोगों के द्वारा युवति को बेहोशी की हालत में देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को धनबाद रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि छाताटांड़ निवासी सुनील शर्मा की पुत्री किरण कुमारी 12वीं की छात्रा है। सोमवार को वह अपनी मौसी के घर ताराटांड़ जाने के लिए निकली थी। लेकिन यह बद्गुन्दा जंगल में बेसुध अवस्था में पाई गई। युवती के जहर खा लेने की आशंका भी जताई जा रही है। क्योंकि जहां युवती पाई गई वहीं पास में एक सुसाइड नोट भी पड़ा था। जिसमें युवती ने कुछ लोगों का कर्ज चुकाने की फरियाद अपने गांव वालों से की थी। इलाज के दौरान पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और युवती को लेकर धनबाद चले गए। फिलहाल पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons