उर्दु भाषा को प्राथमिकता नहीं मिलने से नाराज गिरिडीह एआईएमआईएम के नेताओं ने किया डीसी से मुलाकात
गिरिडीहः
असबुद्दीन औवसी की पार्टी एआईएमआईएम के गिरिडीह इकाई के नेताओं ने गुरुवार को डीसी से मुलाकात किया। डीसी से मिलने वालों में एआईएमआईएम के मो. इनाम, मो. अफाक नाौशाद, सरताज खान और शाहनवाज आलम शामिल थे। मुलाकात के दौरान पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल और कल्याण मंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एआईएमआईएम के नेताओं ने कहा कि राज्य में लगातार उर्दु के साथ सौतेला व्यवहार हर सरकारों के कार्यकाल में किया जा रहा है। राज्य गठन हुआ लेकिन राज्य में उर्दु स्कूलों को शुक्रवार का अवकाश मिलना शुरु नहीं हुआ। जिसे उर्दु स्कूलों के छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही उर्दु स्कूलों का पहचान रजिस्ट्रर कराने का भी मांग किया गया। उर्दु स्कूलों में मुख्य विषय उर्दु के साथ सोशल सांईस, इतिहास और गणित भाषा के पुस्तकों को उर्दु में उपलब्ध कराने का मांग किया। प्लस टू स्कूलों मंे उर्दु शिक्षकों की बहाली तुंरत करने का मांग किया गया। डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में एआईएमआईएम नेताओं ने पूरे राज्य में अब तक हेमंत सरकार के कार्यकाल में भी उर्दु भाषा को प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है। और इसे लेकर उर्दु भाषियों में काफी नाराजगी है।