भारी विरोध के बीच ऑर्बिट व स्वर्ण सिनेमा हॉल में लगी पठान मूवी, सूरक्षा के थे इंतेजाम
- फिल्म के पहले दिन हुई एडवांस बुकिंग, सभी सीट फुल
गिरिडीह। बाईकॉट और विरोध के बीच पठान फिल्म बुधवार को रिलिज के साथ ही शहर के ऑर्बिट और स्वर्ण सिनेमा हॉल मे ंलगाया गया। रिलिज के पहले दिन गिरिडीह में पठान फ़िल्म को अपेक्षाकृत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। दोनों ही सिनेमाघरों में अपेक्षा से अधिक दर्शक फिल्म को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां तक कि दोनों ही सिनेमाघरों में पठान फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग कराई गई थी। स्वर्ण सिनेमा हॉल में जहां एक सौ प्रतिशत सीट फुल हुई वहीं ऑर्बिट में 95 प्रतिशत सीट बुक थी।
पठान मूवी को लेकर सिनेमा घर पहुंचे लोगों ने कहा कि पठान फिल्म बहुत अच्छी फिल्म है इसमें ऐसा कुछ भी बेवजह और आपत्तिजनक नहीं है जो धर्म, जाति और संस्कृति के खिलाफ हो।

विदित हो कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पठान फिल्म के नायक नायिका है। पूरे देश में पठान फिल्म में भगवा रंग के कपड़े को लेकर आपत्ति जनक सीन दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। हालांकि फिल्म से इस दृश्य को हटा दिया गया है। इधर फिल्म के विरोध को देखते हुए दोनों ही सिनेमा हॉल में सूरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे।