LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अतिक्रमण को लेकर सीओ ने हाट बाजार में दिया अल्टीमेटम

कहा अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई

गिरिडीह। गावां हाट बाजार में शुक्रवार को अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को सीओ ने बंद करने का आदेश दिया है। वहीं एक सप्ताह के अंदर अवैध तरीके से किये गए झोपड़ी निर्माण को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि गावां हाट मैदान में बाजार समिति की ओर से बनाई गई दुकान के पीछे कुछ दुकानदार द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसकी सूचना बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास को मिली। सूचना पर बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास हाट बाजार पहुंचे और अवैध निर्माण को बंद करने का आदेश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर हाट बाजार में अवैध कब्जा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने हल्का कर्मचारी को मामले को लेकर नोटिस करते हुए खाली कराने का आदेश दिया है। साथ ही अवैध निर्माण करा रहे दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि इस तरह के अवैध निर्माण को रोकने के लिए आम लोगों को भी जागरूक होना होगा। क्योंकि इससे इस हाट बाजार का आन शान बना हुआ रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons