LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

चुनाव की घोषणाा के साथ गिरिडीह और बोकारो में आदर्श अचार संहिता लागू, डुमरी में होगा नामांकन, तो मतगणना गिरिडीह में

गिरिडीहः
सात राज्यों में उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को कर दिया गया। वहीं गिरिडीह के 33-डुमरी विस चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिला प्रशासन मंगलवार से ही शांतिपूर्ण तरीके के बीच मतदान और मतगणना कराने की प्रकिया में जुट गया है। देर शाम डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेसवार्ता कर कई जानकारी दिया। इस दौरान डीसी के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीएसपी संजय राणा और डुमरी अनुमंडल के न्यू एसडीपीओ सुमित प्रसाद भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ गिरिडीह और बोकारो में आदर्श अचार संहिता लागू कर दिया गया है। और अब दोनों जिलों में ही इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा। नई योजनाओं का शिलान्यास बंद रहेगा, तो पुराने योजनाएं चालू रहेगी। और ना ही अब किसी योजना का उद्घाटन हो पाएगा। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार से नामांकन की अधिसूचना भी जारी होने के साथ नामांकन की प्रकिया शुरु कर दिया जाएगा। नामांकन की प्रकिया डुमरी अनुमंडल में किया जाएगा।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी डुमरी एसडीएम होगें। और मतगणना भी गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर मंे होगा। लेकिन गिरिडीह और बोकारो में एक-एक कंट्रोल रुम कार्यरत होगा। तो पुलिस विभाग का भी चुनाव सैल अगल से काम करेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 अगस्त से शुरु होने वाले नामांकन की प्रकिया 17 अगस्त तक जारी रहेगा। जबकि नामांकन पर्चा का स्क्रूटनी 18 अगस्त और नामांकन वापस लेने की तिथि 21 अगस्त तय किया गया है। तो पूरे डुमरी विस में पांच सितबंर को मतदान किया जाएगा। जबकि मतगणना की प्रकिया 10 सितबंर को होने के साथ चुनाव के सारे प्रकिया को पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी वोटर अपना मतदान आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, ड्राईविंग लाईसेंस, भारतीय पासपोर्ट समेत चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दस्तावेजों के सहारे मतदान कर सकेगें। कहा कि डुमरी में एक मॉडल बूथ का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारियों से विचार-विर्मश किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि डुमरी विस में मतदान केन्द्रों की संख्या 373 है। इसमें डुमरी प्रखंड में 199 है तो नावाडीह में 129 और चन्द्रपुरा में ही 45 मतदान केन्द्र है। जिसमें मतदान केन्द्र भवन 240 है। वोटरों की संख्या को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे डुमरी में कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 98 हजार 629 है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 82 हजार 840 तो महिला वोटरों की संख्या 76755 है। बीते विस 2019 में हुए मतदान के प्रतिशत की जानकारी देते हुए कहा 2019 के चुनाव में डुमरी में 69.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। जबकि लोस चुनाव में ही 72.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श अचार संहिता को सख्ती से लागू कराने को लेकर कहा कि जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी सदर एसडीएम विशालदीप खलको को प्रतिनियुक्त किया गया है। तो डुमरी में डुमरी एसडीएम को प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर डुमरी में अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए डीएसपी संजय राणा ने बताया कि 199 संवेदनशील और 83 अतिसंवेदशील मतदान केन्द्र है। जहां अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्त के लिए चुनाव आयोग से बल की मांग किया जाना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons