LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

95 गौवंशो को प्रशिक्षु आईपीएस ने किया बेंगाबाद में जप्त

तस्करी के लिए बर्धमान पहुंचाए जा रहे गौ पशु

गिरिडीह। गौवंश तस्करी के लिए जा रहे 95 गौवंश से लदे चार मालवाहकों वाहनों को गिरिडीह के प्रशिक्षु आईपीएस हारिश-बिन जमां ने जप्त किया। प्रशिक्षु आईपीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे चारों वाहनों को बेंगाबाद थाना के समीप जब्त किया और चारों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार किया। चारों वाहनों में 95 गौवंश के साथ बछड़े और भैंसो को कू्ररता के साथ लोड किया गया था। इनमें कुछ गौवंश के शरीर के कई स्थानों पर जख्म भी नजर आ रहे थे। अहले सुबह हुई कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि चारों वाहनों में लोड मवेशियों को बिहार के हाजीपुर से पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित बर्धमान किसी गौमांस कारोबारियों के यहां पहुंचाने की बात सामने आ रही है। हालांकि गिरफ्तार चारों चालकों से बेंगाबाद थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। जब्त वाहनों से 95 गोवंशों को उतारने के बाद सबों को पचंबा गोपाल गौशाला पहुंचाया गया। जहां सभी गौवंशों का इलाज किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons