प्रधान लिपिक पर वेतन भुगतान के नाम पर घूस मांगने का लगाया आरोप
- गिरिडीह के तीन थानों के चौकीदारों ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह। गिरिडीह के धनवार थाना और परसन ओपी एवं घोड़थम्भा ओपी में कार्यरत चौकीदारों ने वेतन भुगतान के नाम पर धनवार अंचल के प्रधान लिपिक पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। प्रधान लिपिक पर यहीं आरोप लगाकर चौकीदारों ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन भी सोपा। जुलाई और अगस्त माह के बकाए वेतन की भुगतान को लेकर धनवार सीओ के नाम ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि जुलाई एवं अगस्त माह का वेतन भुगतान नहीं मिलने से हमलोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है तथा भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि जुलाई माह में प्रावधान के तहत् वेतन वृद्धि में सभी चौकिदारों से अंचल कार्यालय धनवार के बडा़ बाबू एवं नाजीर के द्वारा दो-दो हजार रूपये की माँग किया गया। जहाँ हमलोग किसी तरह से नौ सौ रूपये सभी चौकीदार दिये ओर अतिरिक्त ग्यारह सौ और रूपये की माँग किया गया कहा कि जब तक ग्यारह सौ रूपये नहीं दोगे तब तक वेतन नहीं मिलेगा। वहीं सभी चौकिदारों को एसीपी एवं एमए सीपी का लाभ देने के लिए दोनों किरानी ने अस्सी हजार रपये की माँग की। कहा कि चार से पाँच लाख रूपये का तुम सभी चौकीदार को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए अस्सी हजार रूपया प्रति सभी चौकीदार को देना होगा, नहीं तो एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ नहीं होने देगें। उन लोगों ने जुलाई एवं अगस्त माह का वेतन निकासी वृद्धि के साथ 16 सितम्बर तक कराने की माँग की। साथ ही एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ देने की माँग की।
कहा कि यदि वेतन की निकासी नहीं हुआ तो मजबूरन हम सभी चौकीदार सामुहिक अवकाश पर चले जाएँगें। साथ ही जिला स्तर पर विधि सम्मत तरीके से अपनी माँगों को लेकर जिला पदाधिकारी महोदय के पास जाकर न्याय की गुहार लगाएँगें। इस संदर्भ में अंचल के बड़ा बाबु से बात करने पर कहा कि पैसा माँगने के आरोप को बेबुनियाद है।