LatestNewsझारखण्डराँचीराज्यहेल्थ

झारखंड में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की होगी जांच

  • 10 दिनों तक सभी जिलों में चलेगा सघन जांच अभियान,
  • स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर सभी जिलों के बनाई गई है अलग अलग टीम
  • 30 जून रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

रांची। प्रसव पूर्व लिंग जांच तथा कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से झारखंड में दस दिनों तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान राज्य के सभी जिलों में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। मंत्री श्री गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर अलग-अलग जांच टीम गठित कर चुकी है।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी टीम को सघन जांच के बाद 30 जून तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बताया गया कि जांच टीम अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में जाकर देखेगी कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) का अनुपालन हो रहा है या नहीं। साथ ही अल्ट्रासाउंड क्लीनिक इस एक्ट के तहत निबंधित हैं या नहीं। निबंधित हैं तो नवीकरण समय पर हो रहा है या नहीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons