LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में सर्व वैश्य महासभा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गिरिडीहः
अखिल भारतीय सर्व वैश्य महासभा और गिरिडीह बरनवाल सेवा समिति की और से गुरुवार को शहर के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नर्सिंग होम के नवोदित और भव्य बिल्डिंग परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। नर्सिंग होम के संचालक और शहर के सर्जन सह महासभा के प्रर्देश अध्यक्ष डा. विकास लाल के नेत्तृव में आयोजित शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. एस. पी मिश्रा और रेडक्राॅस के चैयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी ने संयुक्त रुप से किया। नर्सिंग होम के नए बिल्डिंग में आयोजित रक्तदान शिविर में डा. संदीप लाल के अलावे रागिनी लहरी, सुखदेव वर्मा, किशोर, सुमित कुमार और मुकेश चाौधरी समेत कईयों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। मौके पर सिविल सर्जन समेत रेडक्राॅस के पदाधिकारियों ने शिविर में रक्तदान करने वाले 20 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान सिविल सर्जन मिश्रा ने रक्तदान को समाज सेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताते हुए कहा कि रक्तदान को लेकर युवाओं में जागरुकता काफी बढ़ी है। कोरोना काल में युवाओं द्वारा हर वैसे जरुरतमंदो के लिए रक्तदान किया जा रहा है। जो इसका महत्व समझ रहे है। क्योंकि जरुरतमंदो को जब इसकी जरुरत महसूस होती है तो इसका महत्व समझ आता है। इस बीच शिविर को सफल बनाने में रेडक्राॅस के पदाधिकारी दिनेश खेतान, भाजपा नेता सदानंद राम, चरणजीत सलूजा, बरनवाल सेवा समिति के राजेन्द्र लाल बरनवाल, सूबोध बरनवाल ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons