LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पहले चरण के चुनाव के मतगणना की सारी तैयारी गिरिडीह में पूरा, जमुआ, गांडेय और गिरिडीह के लिए होगा मतगणना

प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को वक्त पर रांउडवार जानकारी देने की होगी व्यवस्था

गिरिडीहः
पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान का मतगणना मंगलवार को गिरिडीह जिला मुख्यालय के मतगणना हाॅल में होगा। मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। तो मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु होना है। मतगणना को लेकर कोई अड़चन नहीं रहे, इस पर डीसी नमन प्रियेश लकडा और एसपी अमित रेणु खुद नजर रखे हुए है। मतगणना को लेकर पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बने व्रजगृह की निगरानी का जिम्मा पारा मिलिट्री के साथ अर्धसैनिक बलों पर है। जबकि सोमवार को ही डीसी और एसपी ने पूरे मतगणना परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। सुबह आठ बजे से शुरु होेने वाले मतगणना को लेकर जिले के सदर विधानसभा के साथ जमुआ और गांडेय में अलग-अलग तरीके से तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी नमन प्रियेश लकडा के निर्देश पर बाजार समिति में जमुआ विधानसभा के 544 मतदान केन्द्रों के लिए 16 टेबुल और 1 गणना पर्यवक्षक और 2 सहायक गणना की प्रतिनियुक्ती की गई है। जबकि गिरिडीह सदर प्रखंड के 385 मतदान केन्द्रों के लिए ही 18 टेबुल बनाएं गए है। तो 1 गणना पर्यवक्षक और 2 सहायक गणना पर्यवक्षक की प्रतिनियुक्ती की गई।

वहीं गांडेय प्रखंड के 352 मतदान केन्द्र के लिए 16 टेबुल बनाएं गए है। तो 1 गणना और 2 सहायक गणना पर्यवक्षकों की प्रतिनियुक्ती की गई है। प्रशासन इस बात की तैयारी में है कि हर रांउड की जानकारी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को वक्त पर मिल सके। लिहाजा, अधिकारियों के साथ निस्पक्ष मतगणना की हर गतिविधी पर खुद डीसी नजर रखेगें। तो मतगणना स्थल में मोबाइल के साथ सिर्फ सहायक निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षक के जाने की अनुमति होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons