LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अखिल भारतीय वैश्य महासभा ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

  • गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
  • लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक, मास्क का किया वितरण

गिरिडीह। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर अखिल भारतीय वैश्य महासभा की ओर से रविवार को शहर के गांधी चौक में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अगुवाई महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रागिनी लहरी साहा और महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेनू सेठ कर रहीं थी।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रागिनी लहरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे वैश्य समाज के रत्नों में से एक थे। जिन्होंने हमेशा सत्य, अहिंसा, करुणा व प्रेम के रास्ते पर चलने के लिए जनमानस को प्रेरित किया। बापू के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सब देश सेवा और समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता और प्रदेश महामंत्री ललिता बरनवाल ने भी लोगों को गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोगों और सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को करोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम की सफलता में महासभा के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons