LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम और भाकपा माले कार्यकताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

  • कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
  • जन आंदोलनकारी व मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की जेल में हुई मौत

गिरिडीह। देश और झारखंड के जाने-माने जन आंदोलनकारी व वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की मुम्बई जेल में सोमवार की दोपहर मौत हो गयी। इससे आक्रोशित ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम और भाकपा माले कार्यकताओं ने सरिया रोड स्थित किसान भवन से लेकर बस स्टैंड तक आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका।


आक्रोश मार्च सह पुतला दहन को संबोधित करते हुए बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पूनम महतो ने कहा कि एनआईए और यूएपीए जैसे काले कानूनों के जरिये मोदी-शाह की भाजपा सरकार जन आंदोलनकारी फादर स्टेन स्वामी को पिछले एक साल से मुम्बई जेल में बंद रखा था। झारखंड और देश के विभिन्न हिस्सों के अलावे अंतररास्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त फादर स्टेन स्वामी की रिहाई की मांग हो रही थी। लेकिन फासिस्ट मोदी-भाजपा सरकार उनकी रिहाई नही की। उन्होंने अविलंब सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग की।


मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव पवन महतो, एआईपीएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य नारायण महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सरिता महतो, इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, पूरनचंद महतो, सत्येंद्र यादव, महेंद्र रमन, निरपत महतो, हेमलाल महतो, अशोक वर्णवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons