महारामनवमी को लेकर अखाड़ा कमेटियों ने की बैठक
- भव्य और उत्साह के साथ रामनवमी का पर्व मनाने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। शौर्य और पराक्रम के साथ मर्यादा पुरोस्तम भगवान राम के जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी को इस बार भी गिरिडीह के अखाड़ा कमिटी शानदार अंदाज में मनाने को लेकर अग्रसर है। गुरुवार को शहर और ग्रामीण के कई आखाड़ा कमिटियों ने बैठक कर तैयार का जायजा लिया। इसी क्रम में शहर के व्हिट्टी बाजार के साहू धर्मशाला में हनुमान सेवा आखाड़ा समिति की बैठक हुई। बैठक में राजेंद्र गुप्ता, मानिकचनद गुप्ता, दीपक गुप्ता, रामू श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश साहा, जयकिशन गुप्ता और मीडिया प्रभारी निशांत गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए। बैठक में 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।
बैठक के दौरान समिति के लोगों ने कहा पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ भव्य झांकी निकाली जाएगी। इस दौरान डीजे का इस्तेमाल करने के बजाय लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करने पर सहमति बनी। बैठक में श्यामसुंदर गुप्ता, अभिषेक साहू, शिवम गुप्ता, धनंजय साहू, श्याम जयसवाल, मोनू गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता, अंकित गुप्ता, निरंजन साहू, नंद किशोर गुप्ता समेत कई सदस्य शामिल थे।